Tuesday, October 28, 2008

दीपावली पर्व है - सुख - समृद्धि का, सुयश सफलता का, उन्नति का, अंतस की शुद्धता, पवित्रता का और घर - आँगन की स्वच्छता का ताकि दुःख - दारिद्र्य की सारीबेडियाँ कट जायें और जीवन में परम वैभव का लक्ष्य प्राप्त करें। ज्योति पर्व दीपावली हम सबके लिए शुभ रहे, मंगलकारी रहे और कल्याणकारी रहे। कार्य - व्यवसाय में निर्विघ्न उन्नति - प्रगति का योग रहे और "सर्वजन हिताय" , "सर्वजन सुखाय" हम सब का ध्येय रहे। हम सब के आराध्य देव श्री गणेश, आद्यशक्ति माँ लक्ष्मी हमारा मार्ग प्रशस्त करे। सदैव उन्नति और प्रगति की ओर अग्रसर रहने की प्ररणा दे। बुराइयों को त्यागकर अच्छाइयों को ग्रहण करने की शक्ति दें, उनका स्नेह आशीष हम सबके साथ रहे.




(द्वारा: अखंड ज्योति)

Friday, October 24, 2008

उपासना प्रतिदिन करनी चाहिए। जिसने सूरज - चाँद बनाये, फूल, फल और पौधे उगाये, कई वर्ण, कई जाती के प्राणी बनाये, उसके समीप बैठेंगे नही तो विश्व की यथार्थता का पता कैसे चलेगा ? शुद्ध हृदय से कीर्तन, भजन, प्रवचन में भाग लेना प्रभु की स्तुति है। उससे अपने देह, मन और बुद्धि के वे सूक्ष्म संस्थान जाग्रत होते हैं जो मनुष्य को सफल सदगुनी बनाते हैं। उपासना का जीवन विकास से अद्वितीयी सम्बन्ध है।

केवल प्रार्थना ही प्रभु का स्तवन नही है। हम कर्म से भी भगवान की उपासना कर सकते हैं। भगवान कोई मनुष्य नही है, वह तो सर्वव्यापक एवं सर्वशक्तिमान क्रियाशील सत्ता है। इसलिए उपासना का आभाव रहने पर भी उसके निमित्त कर्म करने वाला मनुष्य बहुत शीघ्र आत्मज्ञान प्राप्त कर लेता है। लकड़ी काटना, सड़क के पत्थर तोड़ना, मकान की सफाई, सजावट और खलिहान में अन्न निकलना आदि भी भगवान की ही स्तुति है। हम यह सारे कार्य इस आशय से करें कि इससे विश्वात्मा का कल्याण होगा। कर्तव्य भावना से किए गए कार्यों एवं परोपकारों से भगवान जितना प्रसन्न होता है, उतना कीर्तन - भजन से नहीं। स्वार्थ के लिए नहीं, असंतोष के लिए किए गए कर्म से बढ़ कर फलदायक ईश्वर कि भक्ति और कोई दूसरी नही हो सकती।

पूजा करते समय हम यह कहते हैं- हे प्रभु ! तू मुझे ऊपर उठा, मेरा कल्याण कर, मेरी शक्तियों को सर्वव्यापी बना दे और कर्म करते समय हमारी भावना यह रहती है - हे प्रभु ! तुम मुझे इतनी शक्ति दो, इतना ज्ञान दो, वैभव और वर्चस्व दो कि वह कम विकसित प्राणियों कि सेवा में काम आए।


(द्वारा: अखंड ज्योति)

Thursday, October 23, 2008


प्रार्थना वही सच्ची है जो अपनी आत्मा की गौरव- गरिमा के अनुरूप कही जायेगी, जिसमे यह कामना जुड़ी रहे कि परमात्मा हमें इस लायक बनाये, जिसमे हम उसके सच्चे भक्त, अनुयायी एवं पुत्र कहलाने का गौरव प्राप्त कर सकें। प्रार्थना में ईश्वर से वह शक्ति प्रदान करने कि विनती कि जाती है, जिसके आधार पर भय और प्रलोभन से मुक्त होकर विवेकसम्मत कर्तव्य पथ पर साहसपूर्वक चला जा सके और इस मार्ग में जो अवरोध आते हैं, उनकी उपेक्षा करते हुए अटल रहा जा सके। कर्मों के फल अनिवार्य हैं, अपने प्रारब्ध भोग जब उपस्थित हों तो उन्हें धैर्यपूर्वक सह सकने और प्रगति के लिए परम पुरुषार्थ करते हुए कभी निराश न होने वाली मनःस्थिति बनते रहा जा सके।



मन को इतना निर्मल बना देनेका अनुनय कि कुकर्मों की और प्रवृत्ति ही न हो और हो भी तो उन्हें करने का दुस्साहस न उठे। इस प्रकार मनुष्य जीवन को, अपनी आत्मा के स्टार को निरंतर ऊँचा उठाने और गतिशील बनाये रहने की मांग ही सच्ची प्रार्थना कही जायेगी.


(द्वारा: अखंड ज्योति)

Wednesday, October 22, 2008


!! ॐ भूर्भुवः स्वः तत्स्वितुर्वरेंयम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् !!


हम सिर्फ इस मंत्र को कह लेने, बोल लेने, उच्चारण कर लेने से अपने आपको बड़े गुणी और ज्ञानवान समझने लगते हैं. पर ऐसा नही है आइये आज हम और आप मिल कर इस मंत्र का मतलब भी जान लें. जिससे परमात्मा को याद करने का सही अर्थ जान सकें.

- परमात्मा का ही पवित्र अंश मेरी आत्मा है।

भूः - परमात्मा प्राणस्वरूप है। मैं भी अपने को प्राणवान, आत्मशक्ति संपन्न बनाऊंगा.

भुवः - प्रभु दुःख रहित हैं. मैं दुःखदायी मार्ग पर न चलूँ.

स्वः - ईश्वर आनंदस्वरूप हैं। अपने जीवन को आनंदस्वरूप बनाना तथा दूसरो के आनंद में वृद्धि करना मेरा कर्त्तव्य है।

तत् सवितुः - वह भगवान तेजस्वी है। मैं भी निर्भीक, साहसी, वीर, पुरुषार्थी और प्रतिभावान बनूँगा।

वरेण्यं - ब्रह्म श्रेष्ठ हैं। श्रेष्ठता, आदर्शवादिता एवं सिद्ध्न्त्माया जीवन नीति अपनाकर मैं भी श्रेष्ठ ही बनूँगा।

भर्गः - जगदीश्वर निष्पाप है। मैं भी पापों से, कुविचारों से और कुकर्मो से बचकर रहूँगा।

देवस्य - ईश्वर दिव्य है। मैं भी अपने को दिव्य गुणों से सुसज्जित करूँगा, संसार को कुछ देते रहने की दिव्य नीति अपनाऊंगा।
धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् - मैं उपर्युक्त गुणों को धारण करूँगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह मुझे सन्मार्ग पर चलने कि बुद्धि प्रदान करें।


(द्वारा: अखंड ज्योति)

Sunday, October 19, 2008

व्यक्ति दूरों के विषय में अधिकाधिक जानने की कोशिश करे या उनकी भावनाओं से परिचित होना चाहे उससे पहले अपने विषय में अधिकाधिक जान लेना चाहिए। अपने मन की भाषा को, अपनी आकाँक्षाओं-भावनाओं को बहुत स्पष्ट रूप से समझा, सुना और परखा जा सकता है। अपने बारे में जानकर अपनी सेवा करना, आत्मसुधार करना अधिक सरल है, बनिस्बत इसके किहम औरों को, सारी दुनिया को बदलने का प्रयास करें। जितना हम अपने अंतःकरण का परिमार्जन और सुधार कर लेंगे, यह संसार हमे उतना ही सुधार हुआ परिलक्षित होने लगेगा।

हम दर्पण में अपना मुख देखते हैं एवं चेहरे कि मलिनता को प्रयत्नपूर्वक साफ कर उसे सुंदर बना डालते हैं। मुख उज्जवल, साफ और अधिक सुंदर निकल आता है। मन कि प्रसन्नता बढ़ जाती है। अंतःकरण भी एक मुख है। उसे चेतना के दर्पण और उसे भलीभांति परखने से उसकी मलिनताएँ भी दिखाई देन लगती हैं, साथ ही सौंदर्य भी। कमियों को दूर करना, मलिनता को मिटाना और आत्मनिरीक्षण द्वारा पार्ट दर गन्दगी को हटा कर आत्मा के अनंत सौंदर्य को प्रकट करना सच्ची उपासना है जब सारी मलिनताएँ निकल जाती हैं तो आत्मा उज्जवल, साफ, सुन्दर स्वरुप परिलक्षित होने लगा है। फिर बहिरंग में सभी कुछ अच्छा सत्, चित्, आनंदमय नज़र आने लगता है।





(द्वारा: अखंड ज्योति)

Saturday, October 18, 2008

यदि आप चाहते हैं की दूसरे लोग आपके ऊपर भरोसा करें तो इसका सबसे सुलभ और सुनिश्चित उपाय यह है कि आप अपने ऊपर भरोसा करें। दुनिया में ऐसे अनेक मनुष्य हैं जिन पर कोई भरोसा नही करता है, उन्हें गैर-जिम्मेरदार और बे-पैंदी का समझा जाता है, तथा जगह-जगह से दुत्कारा जाता है। ऐसे मनुष्य अपने आप के प्रति अविश्वासी होते हैं। उनके चेहरे से, भावभंगिमा से, वाणी से यह स्पष्ट रूप से प्रकट होता रहता है कि वे अपने आप के ऊपर भरोसा नही करते हैं।

बहार के मनुष्य हमे उसी नाम से पुकारते हैं जो हमे उनके सामने प्रकट करते हैं। जब हमारी भावभंगिमा और वाणी से दीनता, तुच्छता, असमर्थता, निराशा, निर्बलता, प्रकट होती है तो तुंरत ही दूसरे लोग भी हमे वैसा ही मान लेते हैं और तदनुसार ही हमारे साथ व्यव्हार करते हैं। जो लोग साहस पूर्वक किसी कार्य को करने के लिए खड़े होते हैं और घोषित करते हैं कि हम इस काम को पुरा करेंगे, देखा गया है कि वे
लोग सफल हो भी जाते हैं. इश्वर मर्दों का मददगार होता है. वह उन लोगों की सहायता भी करता है जो अपनी सहायता आप करने को तत्पर होता है.
आपके सामने आज जो कार्यक्रम है, उसे पूरी दिलचस्पी के साथ पूरा करने का प्रयत्न कीजिये. अपनी योग्यता, बुद्धिमत्ता और कार्यकुशलता को पूरा भरोसा रखिये सारी शक्ति को एकत्रित करके अपने उद्द्येश्य को पूरा करने में इस प्रकार प्रवृत्त होइए, मनो सफलता प्राप्त करने के लिए आपने प्राणप्रण से निश्चय कर लिया है. छ्छोरपन और हीनता वाणी बोलना छोडिये तथा गंभीरता, उत्साह, आशा एवं दृढ़ता के साथ कार्य करना सीखिए.
इस दुनिया में सफलता उसी को मिलती है, जो आत्मविश्वासी होता है.

(द्वारा: अखंड ज्योति)

जिन्दगी है क्या?

पहले तो ये जानना जरुरी है कि जिंदगी मिलती तो है पर उसका उपयोग करना हर कोई जान नही पाता है, हर किसी को अपने जीवन का अर्थ मालूम नही हो पाता है
आइये जाने इसके बारे में !जिंदगी भगवान की दी हुई वो खूबसूरत चीज़ है जिसका मिलना अपने आप में गर्व की बात है, वैसे तो जिंदिगी हर किसी की होती है, पर क्या आप जानते हैं की इसका उपयोग किस तरह करना है
चलिए आज इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं

हमे ये जिंदिगी किस लिए मिली है इसका मालूम होना जरूरी है मतलब की हमारा जन्म का क्या उद्देश्य है इसका मालूम होना जरुरी है हमे लक्ष्य का पता होना चाहिए हमे क्या करना है ? हमारा जन्म किस लिए हुआ है ? हमे इस खूबसूरत जहान में अगर जगह मिली है तो इसका क्या कारण है ?

आपका मेरा या किसी न किसी का जन्म हुआ है तो उसके पीछे एक कारण है ! आपको भी नही मालूम मेरे को भी नही मालूम न किसी और को मालूम है , की वो इस दुनिया में क्यों आया है ? इसका पता हमे ख़ुद करना होगा और इसकी जानकारी के लिए कहीं और जाने की जरुरत नही है और न ही किसी से पूछने से इसका पता लगेगा ! इसका जवाब आपके अन्तः मन में ही है बस आपको पहचानने की ज़रूरत है

आप सभी के विचारों की आवश्यकता पड़ेगी
आप से निवेदन है की आपने विचार प्रस्तुत करेंगे
धन्यवाद !!

(द्वारा : अखंड ज्योति)