Saturday, October 18, 2008


जिन्दगी है क्या?

पहले तो ये जानना जरुरी है कि जिंदगी मिलती तो है पर उसका उपयोग करना हर कोई जान नही पाता है, हर किसी को अपने जीवन का अर्थ मालूम नही हो पाता है
आइये जाने इसके बारे में !जिंदगी भगवान की दी हुई वो खूबसूरत चीज़ है जिसका मिलना अपने आप में गर्व की बात है, वैसे तो जिंदिगी हर किसी की होती है, पर क्या आप जानते हैं की इसका उपयोग किस तरह करना है
चलिए आज इस बारे में जानने की कोशिश करते हैं

हमे ये जिंदिगी किस लिए मिली है इसका मालूम होना जरूरी है मतलब की हमारा जन्म का क्या उद्देश्य है इसका मालूम होना जरुरी है हमे लक्ष्य का पता होना चाहिए हमे क्या करना है ? हमारा जन्म किस लिए हुआ है ? हमे इस खूबसूरत जहान में अगर जगह मिली है तो इसका क्या कारण है ?

आपका मेरा या किसी न किसी का जन्म हुआ है तो उसके पीछे एक कारण है ! आपको भी नही मालूम मेरे को भी नही मालूम न किसी और को मालूम है , की वो इस दुनिया में क्यों आया है ? इसका पता हमे ख़ुद करना होगा और इसकी जानकारी के लिए कहीं और जाने की जरुरत नही है और न ही किसी से पूछने से इसका पता लगेगा ! इसका जवाब आपके अन्तः मन में ही है बस आपको पहचानने की ज़रूरत है

आप सभी के विचारों की आवश्यकता पड़ेगी
आप से निवेदन है की आपने विचार प्रस्तुत करेंगे
धन्यवाद !!

(द्वारा : अखंड ज्योति)

0 comments: